विकासनगर (सहसपुर) : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 के तहत एसएसपी देहरादून अजय सिंह के निर्देशानुसार देहरादून जिले को नशा मुक्त बनाने की कवायद जारी है। इसी क्रम में आज सहसपुर थाना पुलिस द्वारा एक महिला तस्कर को धर्मावाला क्षेत्र से 11 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। महिला अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जिसे आज न्यायालय मे पेश कर दिया गया है। महिला का नाम इकरा (उम्र 18 वर्ष) पुत्री इकरार निवासी ग्राम खुशहालपुर थाना सहसपुर है। सहसपुर थानाध्यक्ष गिरीश नेगी द्वारा लगातार लोगों से यह भी अपील की जा रही है कि नशा तस्करों के संबंध में कोई भी सूचना मिलने पर तुरंत थाना सहसपुर अथवा नजदीकी पुलिस चौकी में सूचित करें। सूचना देने वाले की पहचान को पूर्ण रूप से गुप्त रखा जाएगा।