नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव से पहले निर्णायक कार्रवाई करते हुए छह राज्यों गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के गृह सचिवों को हटाने का आदेश दिया है। साथ ही पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक (DGP) को हटाने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।
चुनाव आयोग के इस कदम का उद्देश्य आगामी चुनावों में समान अवसर सुनिश्चित करना है। यह स्पष्ट संदेश देता है कि 2024 का लोकसभा चुनाव निष्पक्षता और अखंडता के साथ आयोजित किया जाएगा। गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने इससे पहले पश्चिम बंगाल के डीजीपी को 2016 के राज्य विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान सक्रिय चुनाव ड्यूटी से हटा दिया था।