देहरादून: उत्तराखंड भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील माना जाता है। एक बार फिर आज 11 जनवरी को उत्तराखंड की धरती भूकंप के झटको से डोलने लगी। जिससे लोग दहशत में आगे और अपने घर के बाहर निकल गए। राजधानी देहरादून सहित उत्तराखंड के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। उत्तराखंड भूकंप के लिए आज से जोन चार और पांच में आता है। दिल्ली एनसीआर समेत उत्तराखंड में यह झटके दोपहर को लगभग 2:50 पर महसूस किए गए जिससे घबराकर लोग घरों से बाहर निकल गए। हालांकि भूकंप के झटको से किसी भी तरह के जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है।
उत्तराखंड में इससे पहले भी कई बार बड़े भूकंप आ चुके हैं लेकिन लंबे समय से उत्तराखंड में कोई बड़ा भूकंप नहीं आया है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि हिमालयी क्षेत्र में जमीन के नीचे काफी ऊर्जा समाहित है, जो कभी भी बड़े भूकंप के रूप में बाहर आ सकती है। ऐसे मे साइंटिस्ट उत्तराखंड में बड़े भूकंप की आशंका जता रहे हैं। वैज्ञानिको ने भूकंप को लेकर जो स्टडी की है उस आधार पर कहा जा रहा है कि उत्तराखंड का रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ़ व उत्तरकाशी जिले जोन पांच में आते हैं, जबकि उधमसिंह नगर, नैनीताल, चंपावत, अल्मोड़ा व पौड़ी जोन चार में आते हैं। वही देहरादून और टिहरी का एक बड़ा भाग जोन चार और पांच दोनों में आते हैं।