देहरादून : एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस विभाग में अधिकारियों के साथ-साथ निचले स्तर पर थाने व कोतवालियों में भी तबादलों की झड़ी लगा दी है। रविवार देर रात आए तबादलों के इस भूकंप में बड़े स्तर पर 10 थाना कोतवाली व 15 पुलिस चौकी प्रभारी सहित 6 इंस्पेक्टरो और 36 सब इंस्पेक्टरो के तबादले कर दिए गए हैं। सूत्रों की माने तो इन तबादलों का असर आसपास के अन्य जिलों में भी दिखाई देने की संभावना जताई जा रही है।
तबादलों की लिस्ट के अनुसार शहर कोतवाल राजेश शाह को विकासनगर का कोतवाली प्रभारी बनाया गया है। कैलाश चंद्र भट्ट को एक बार फिर से शहर कोतवाल की जिम्मेदारी दी गई है। इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी को विकासनगर से एसएसपी कार्यालय भेजा गया है। एसएसआई कैंट संदीप कुमार को रानी पोखरी थानाध्यक्ष, एसओ प्रेमनगर पीडी भट्ट को राजपुर थानाध्यक्ष, गिरीश नेगी को एसओ प्रेमनगर बनाया गया है।
मुकेश त्यागी को सहसपुर थानध्यक्ष, इंस्पेक्टर अरविंद चौधरी को मसूरी कोतवाल का चार्ज सौंपा गया है। मनोज असवाल को एसएसपी कार्यालय, एसओ क्लेमेंट टाउन शिशुपाल राणा को चकराता थानाध्यक्ष, दीपक धारीवाल को एसओ क्लेमेंट टाउन, मालदेवता चौकी इंचार्ज राजीव धारीवाल को बिधौली चौकी इंचार्ज बनाया गया है। बिधोली चौकी इंचार्ज मिथुन कुमार को मालदेवता चौकी इंचार्ज का चार्ज सोपा गया है। कविंद्र राणा को प्रेम नगर थाने से हरबर्टपुर चौकी इंचार्ज बनाकर भेजा गया है।
उप निरीक्षक अर्जुन गुंसाईं को डाकपत्थर चौकी प्रभारी से धारा चौकी प्रभारी, और यहां से पंकज तिवारी को डाकपत्थर चौकी प्रभारी बनाया गया है। वरिष्ठ उपनिरीक्षक सहसपुर प्रमोद खुशगल को वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रेमनगर, वरिष्ठ उपनिरीक्षक पटेलनगर दीपक रावत को वरिष्ठ उपनिरीक्षक डोईवाला बनाया गया है। रानी पोखरी थानाध्यक्ष उत्तम रमोला को एसएसआई ऋषिकेश, एंव यहां कई साल से एसएसआई पद संभाल रहे डीपी काला को श्यामपुर चौकी प्रभारी ऋषिकेश की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनके अलावा कई अन्य उप निरीक्षकों के भी तबादले हुए हैं।
एसएसआई मसूरी गुमान सिंह नेगी को थाना कैंट, एसएसआई डोईवाला राकेश शाह को कोतवाली नगर, एसएसआई प्रेम नगर संजय रावत को कोतवाली पटेलनगर, एसआईएस शाखा से संदीप पवार को कोतवाली विकासनगर, चौकी प्रभारी पंडितवाड़ी दीपक गैरोला को थाना राजपुर, चौकी प्रभारी झाझरा दीपक मैथानी को कोतवाली मसूरी, चौकी प्रभारी धर्मावाला भारत सिंह रावत को कोतवाली डालनवाला चौकी प्रभारी कुठाल गेट मनोज भट्ट को कोतवाली नगर, चौकी प्रभारी एम्स मनोहर सिंह नेगी को थाना प्रेमनगर, चौकी प्रभारी श्यामपुर जगत सिंह को कोतवाली ऋषिकेश, चौकी प्रभारी हरबर्टपुर पंकज कुमार को कोतवाली पटेलनगर, विकासनगर से आदित्य सैनी को कोतवाली डालनवाला, एसएसआई शाखा से मुकेश कुमार को थाना सहसपुर भेजा गया है।