विकासनगर/सहसपुर :–
नशा तस्करों के खिलाफ लगातार हो रही कार्रवाई के क्रम में आज एक और नशा तस्कर सहसपुर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जिसके पास से 230 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई है। अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। और न्यायालय में पेश किया गया है।
अभियुक्त का नाम रफीक (उम्र 61 वर्ष) पुत्र दाम खाँ, निवासी टिमली, थाना सहसपुर जिला देहरादून है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी भी की जा रही है।