विकासनगर (सहसपुर) :
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 अभियान के अंतर्गत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा तस्करों के विरुद्ध एसएसपी देहरादून द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के तहत थाना सहसपुर पुलिस के द्वारा पीठ बाजार रामपुर कलां से एक अभियुक्त इसरार के कब्जे से अचानक चेकिंग के दौरान 08 ग्राम अवैध स्मैक बरामद होने पर अभियुक्त के विरुद्ध अंतर्गत धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को न्यायालय मे पेश किया जा रहा है ।
अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
नाम पता अभियुक्त:- इसरार पुत्र इस्लाम निवासी रामपुर कलां, थाना सहसपुर, जनपद देहरादून (उम्र 36 वर्ष)। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे थाना सहसपुर उपनिरीक्षक विनय मित्तल, कांस्टेबल नरेश पंत, कांस्टेबल संदीप व
कांस्टेबल सुशील सम्मिलित रहे।