विकासनगर : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 अभियान के अंतर्गत देहरादून जिले को नशा मुक्त करने व नशा तस्करों के विरुद्ध एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के तहत कोतवाली विकासनगर पुलिस द्वारा ग्राम कुंजाग्रांट से एक व्यक्ति को 150 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है जिसे आज नियमानुसार न्यायालय मे पेश किया जा रहा है।
अभियुक्त का नाम मशरूम पुत्र वाजिद निवासी ग्राम कुंजा ग्रांट थाना विकासनगर जिला देहरादून है। अभियुक्त की उम्र 19 वर्ष है।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ०नि० प्रवीण कुमार सैनी, चौकी प्रभारी कुल्हाल, कां० गौरव व कां० दिग्पाल का योगदान रहा।