शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों व किरायेदारों का दून पुलिस ने किया सत्यापन

0 minutes, 0 seconds Read

बिना सत्यापन के रह रहे बाहरी व्यक्तियों को पुलिस द्वारा पूछताछ हेतु लाया गया थाने

देहरादून (डॉ बिलाल अंसारी) : आज देहरादून पुलिस ने किराएदारों का सत्यापन न कराने वाले मकान मालिकों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 394 मकान मालिकों का पुलिस एक्ट में चालान किया साथ ही 39 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना भी लगाया गया। सत्यापन अभियान के दौरान कोई वैध दस्तावेज न दिखा पाने वाले 262 संधिक्त व्यक्तियों को थाने लाकर पूछताछ की गयी। इसके अलावा 146 व्यक्तियों का पुलिस एक्ट में चालान भी किया गया।
बीते दिनों देहरादून के रायपुर में हुए गोली कांड के बाद देहरादून के पुलिस कप्तान अजय सिंह ने दून के सभी थाना प्रभारियो को निर्देश दिए थे कि राजधानी में शांति व्यवस्था बनाये रखने को देहरादून के नगर एवं देहात क्षेत्रो में पुलिस द्वारा पीएसी बल के साथ दून में निवास कर रहे बाहरी ब्यक्तियों व किरायेदारों के सत्यापन हेतु बड़े स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया जाये।

इसी क्रम में आज पुलिस द्वारा पीएसी के साथ अलग- अलग टीमों का गठन कर के ज़िले भर में निवासरत बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों, घरेलू नौकरों व अन्य के सत्यापन किये गये। इस दौरान किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 394 मकान मालिकों के विरूद्ध 83 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालान की कार्यवाही करते हुए 39, 40,000/ रूपये का जुर्माना किया गया।
मौके पर कोई वैध दस्तावेज न दिखा पाने वाले 262 संधिक्त व्यक्तियों को पूछताछ हेतु थानों पर लाया गया, जिनके सत्यापन की कार्यवाही करते हुए 146 लोगो के 81 पुलिस एक्ट में चालान कर 39,250/- का संयोजन शुल्क वसूला गया।

सहसपुर थानाध्यक्ष मुकेश त्यागी ने बताया कि किरायेदारों का सत्यापन न कराने के सम्बन्ध में 83 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कुल 30 चालान करने के साथ 3,00,000/ रूपये धनराशि के चालान किए गए। इसके अलावा बिना आईडी पाए गए 42 बाहरी संदिग्ध व्यक्तियों को थाने लाकर सत्यापन किया गया। उन्होंने ये भी कहा कि बाहरी प्रदेशों से आकर यहाँ रहने वाले लोगो का सत्यापन आगे भी जारी रहेगा। क्षेत्र में होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने में सत्यापन अभियान कारगर साबित होगा। भविष्य में क़ानूनी कार्रवाई से बचने के लिए सभी मकान मालिक अपने किरायेदारों का सत्यापन अवश्य कराएं। संदिग्ध व्यक्तियों कि सूचना पुलिस को दें।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *