महिला से कुंडल लूटने वाले मामा भांजे को दून पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे

0 minutes, 1 second Read

देहरादून : राजधानी देहरादून मे मामा – भांजे की जोडी ने एक बुजुर्ग महिला के कान से कुंडल लूट लिए। दोनों शातिर अपराधियों की पुलिस से बचने की लाख नाकाम कोशिशों के बावजूद पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर दून पुलिस ने दोनों शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। और उनके कब्जे से लूटे गए सोने के कुंडल और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है।
घटनाक्रम के अनुसार बीती 27 नवंबर को प्रत्यक्ष गोयल निवासी लाडपुर ने रायपुर थाने में आकर एक लिखित तहरीर दी, जिसमें बताया कि उनकी माता रेखा गोयल (उम्र 62 वर्ष) के कान से दो अज्ञात बाइक सवारों ने कुंडल लूट लिए और फरार हो गए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर उक्त घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दी। बुजुर्ग महिला के साथ लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए देहरादून पुलिस कप्तान अजय सिंह ने घटना के खुलासे एंव अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कड़े निर्देश दिए। जिस पर थानाध्यक्ष रायपुर के नेतृत्व में तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों ने अलग-अलग टास्क पर काम करते हुए कड़ी मशक्कत के बाद घटना को अंजाम देने वाले मामा भांजे को गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से लूटे गए सोने के कुंडल और घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली।
पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास व आने जाने वाले मार्गों पर लगे लगभग 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चेक किया। दूसरी टीम ने पूर्व में लूट के अपराध में जेल गए अपराधियों का सत्यापन किया। और तीसरी टीम ने बाहरी जनपदों व राज्यों के लूट के प्रकरण में गिरफ्तार बदमाशों की जानकारी इकट्ठा की।
घटनास्थल के आसपास के फुटेज खंगालने पर एक संदिग्ध बाइक घटना के समय घटनास्थल पर आते हुए व बुजुर्ग महिला के आसपास घूमते दिखाई दी। मोटरसाइकिल की पहचान सुजुकी कंपनी की जिक्सर बाइक के रूप में हुई जो की 2 साल पूर्व ही लॉन्च हुई थी।
पुलिस टीम ने जिला देहरादून, हरिद्वार एंव सहारनपुर, उत्तर प्रदेश से पिछले 6 माह में निकली सफेद रंग की सुजुकी जिक्सर मोटरसाइकिल की जानकारी हासिल की। जिसमें देहरादून में चार हरिद्वार में छ सहारनपुर में बारह मोटरसाइकिल की बिक्री होना पाया गया। सभी जिक्सर बाइकों के मालिकों का नाम पता मालूम कर उनके बारे में मालूमात की गई तो पता चला कि सहस्त्रधारा क्रॉसिंग स्थित सुजुकी मोटरसाइकिल शोरूम से एक जिक्सर बाइक शिवांग रावत निवासी विष्णु पैलेस, लाइब्रेरी रोड, मसूरी ने खरीदी है। इस संबंध में थाना मसूरी की सहायता से शिवांग से जानकारी करने पर उसने बताया कि बैंक की किश्ते न चुकाने के कारण उसने अपनी बाइक संख्या UK07FL 8626 को अपने दोस्त इस्माईल अल्वी पुत्र शमीम निवासी नगीना रोड, कोतवाली देहात को एक महीने पहले दी थी।
शिवांग की मदद से इस्माईल की फोटो प्राप्त कर सीसीटीवी फुटेज से मिलान किया तो बाइक चालक इस्माईल अल्वी का घटना में संलिप्त होना पाया गया। जिसके बाद आरोपी इस्माईल अल्वी पुत्र शमीम निवासी नगीना रोड, कोतवाली देहात, उत्तर प्रदेश (उम्र 24 वर्ष) और मामा अकरम अली पुत्र मोहम्मद अली निवासी वार्ड नंबर 21, मोहल्ला जाब्तागंज, बिट्ठन वाली मस्जिद के पास, थाना नजीबाबाद, बिजनौर को घटना में इस्तेमाल जिक्सर सुजुकी के साथ 6 नंबर पुलिया से गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से बुजुर्ग महिला से लूटे गए कुंडल बरामद हुए।
पूछताछ में आरोपी स्माइल अल्वी ने बताया कि वह नगीना उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और अकरम अली उसका सगा मामा है। वह थाना पटेल नगर देहरादून से पहले भी देह व्यापार में जेल जा चुका है। दून पुलिस की सख्ती के कारण देह व्यापार का धंधा चौपट हो गया था। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई थी। इस कारण उन्होंने योजना बनाकर शिवांग से उसकी मोटरसाइकिल जिक्सर एक माह पूर्व ले ली थी। घटना से पहले ही उक्त बाइक की नंबर प्लेट भी उतार दी थी। और पटेल नगर से होते हुए रायपुर पहुंचे थे। जहां एक महिला सब्जी लेकर सड़क किनारे जा रही थी। दोनों ने मिलकर महिला के कान से कुंडल लूट लिए थे, और मौके से फरार हो गए थे।
अभियुक्तों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी डोईवाला अभिनय चौधरी, थाना अध्यक्ष कुंदन राम, वरिष्ठ उप निरीक्षक नवीन जोशी, उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह नेगी, हेड कांस्टेबल दीप प्रकाश, कांस्टेबल सौरव वालिया, कांस्टेबल मनोज, कांस्टेबल प्रमोद, कांस्टेबल कृष्णा परिहार, कांस्टेबल चंद्रवीर थाना मसूरी कांस्टेबल विनोद चौहान थाना मसूरी के अलावा हेड कांस्टेबल किरण कुमार एस ओ जी देहरादून मुख्य रूप से शामिल रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *