मुख्यमंत्री धामी ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दृष्टिगत सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स मीट को किया संबोधित

0 minutes, 0 seconds Read

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
ने आगामी 8-9 दिसंबर को देहरादून में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दृष्टिगत आज देहरादून में आयोजित सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स मीट को संबोधित किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी इंफ्लुएंसर्स का स्वागत करते हुए कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य में आप सबकी बड़ी भूमिका है। उत्तराखण्ड तेजी से देश दुनिया के लिए एक उभरता हुआ डेस्टिनेशन बन रहा है।

कानून व्यवस्था के लिहाज से उत्तराखंड देश के सबसे सुरक्षित राज्यों में से एक है। इन्वेस्टर्स समिट को लेकर हम देश विदेश में कई स्थानों पर गए, जहां से बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है। अब तक दो लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव पर हस्ताक्षर हो चुके हैं। राज्य सरकार का ज्यादा से ज्यादा फोकस रोजगार सृजन पर है। इसी के मद्देनजर आगामी 8-9 दिसंबर को देहरादून में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होने जा रहा है। इन्वेस्टर्स समिट में अभी लगभग एक सप्ताह का समय है।

उन्होंने कहा कि मेरा ऐसा मानना है कि इस दुनिया में जो कुछ होता है वह ईश्वर की इच्छा से होता है और किसी न किसी माध्यम से हम सब जुड़ जाते हैं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप लोग उत्तराखंड की बात, उत्तराखंड की विशेषता को प्रमुखता से रखेंगे।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव शैलेश बगोली, सचिव विनय शंकर पांडेय, सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *