विकासनगर :
आज कोतवाली विकासनगर पर सूचना प्राप्त हुई कि आसन बैराज में एक महिला का शव तैर रहा है। सूचना पर तत्काल विकासनगर पुलिस मौके पर पहुंची। जल पुलिस के सहयोग से बोट के माध्यम से शव को किनारे निकाल कर बाहर निकल गया। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव की पंचायतनामा की कार्रवाई की जा रही है । शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा हैं। यदि किसी व्यक्ति को उक्त संबंध में कोई जानकारी हो तो कोतवाली विकासनगर को अवगत कराने की कृपा करें।
मृतक महिला का हुलिया:-
नाम पता अज्ञात, महिला, उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष, लंबाई करीब 5 फीट 5 इंच, शव चार-पांच दिन पुराना लग रहा है।
दाहिने हाथ की कलाई में नीला धागा बांधा है। उंगली में तांबे की रिंग,
बाएं हाथ में सिल्वर धातु का कड़ा है। गले में बारीक रुद्राक्ष की माला व लाल धागा है।