घर में भी सुरक्षित नही हैं बेटियां, बड़े भाई ने ही लूट ली छोटी बहन की इज्जत

0 minutes, 0 seconds Read

चंपावत : उत्तराखंड के चम्पावत में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जिसमें एक भाई ने अपनी सगी बहन की इज्जत को तार-तार कर डाला।
कहते हैं भाई-बहन का रिश्ता बहुत पावन होता है, लेकिन चंपावत में इस रिश्ते को कलंकित किया गया है। दरअसल, बड़े भाई द्वारा छोटी बहन के साथ रेप करने का मामला सामने आया है, जिससे पीड़िता गर्भवती हो गई थी। पीड़िता ने एक बच्चे को भी जन्म दिया है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सगे बड़े भाई ने छोटी बहन के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद किशोरी गर्भवती हो गई थी जिससे उसने बच्चे को जन्म दिया। जब किशोरी की तबीयत खराब होने पर उसे अस्पताल ले जाया गया तो मामले का खुलासा हुआ। बहरहाल, पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी विपिन चंद्र पंत ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मामला चंपावत कोतवाली क्षेत्र का है। पीड़िता 12वीं की छात्रा है और अपने छोेटे भाई के साथ किराए पर कमरा लेकर पढ़ाई करती है। आरोप है कि पीड़िता जब छुट्टियों में अपने घर आई थी तब गांव में ही उसके सगे बड़े भाई ने उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद आरोपी ने पीड़िता को ये बात किसी को ना बताने की धमकी दी थी। किशोरी की तबीयत खराब होने पर अस्पताल ले जाने से मामले का खुलासा हुआ। पुलिस क्षेत्राधिकारी विपिन चंद्र पंत ने बताया कि मामले में किशोरी के परिजनों की तहरीर पर टनकपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है। जिसके बाद मामले को चंपावत कोतवाली ट्रांसफर किया गया है। साथ ही आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि पीड़िता का भाई हरियाणा में नौकरी करता है। अभी वो फरार चल रहा है। अभियुक्त को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस मामले में चंपावत कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यवाही लगातार की जा रही है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *