सोशल मीडिया पर पैसे कमाने का लालच देकर, साइबर ठगों ने की चार लाख की ठगी

0 minutes, 0 seconds Read

पिथौरागढ़ : उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के एक युवक को सोशल मीडिया यूट्यूब पर वीडियो लाइक कर पैसे कमाने का लालच दिया, इसके बाद युवक से चार लाख रुपए ठग लिए।
साइबर ठगों द्वारा धोखाधड़ी करने के नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं। साइबर ठगी से बचने के लिए पुलिस की ओर से लगातार जागरूकता भी फैलाई जा रही है। इसके बावजूद भी पढ़े लिखे लोग साइबर ठगों के जाल में अक्सर फंस जाते हैं।
ऐसा ही एक मामला पिथौरागढ़ से सामने आया है, जहां साइबर ठग ने यूट्यूब पर वीडियो को शेयर और लाइक कर पैसे कमाने का झांसा दिया और उसके बाद एक युवक से चार लाख रुपए ठग लिए। लेकिन आरोपी पिथौरागढ़ पुलिस से बच नहीं पाया। पुलिस ने आरोपी को बिहार से दबोच लिया है।

पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि पवन विहार कॉलोनी निवासी गणेश सिंह नाम के युवक ने पिथौरागढ़ पुलिस को एक तहरीर दी कि किसी शख्स ने यूट्यूब पर वीडियो लाइक कर पैसे कमाने की बात कही है। इसके लिए उसे टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया। जिसमें पैसे के लिए लेन-देन से जुड़े संदेश दिखाए। साथ ही कई लोगों को पैसे जीतते हुए भी दिखाया गया। उक्त ठग की बातों से वह झांसे मे आ गया और तीन लाख नब्बे हज़ार रुपए (3,90,550/-) गंवा बैठा। कुछ समय बाद उक्त ठग ने अपना मोबाइल बंद कर लिया और उसे ग्रुप से हटा दिया। तब जाकर पीड़ित गणेश सिंह को अपने आप को ठगे जाने का एहसास हुआ।

तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 420 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया व पुलिस टीम का गठन करके, साइबर सेल की मदद से आरोपी प्रसून कुमार निवासी पैडोमिनियां माल, थाना शाकुण्ड, भागलपुर, बिहार को दबिश देकर उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से ठगी में इस्तेमाल मोबाइल फोन को भी बरामद कर लिया गया। पिथौरागढ़ एस.पी. लोकेश्वर सिंह ने सभी नागरिकों से अपील की है कि पैसे कमाने का शॉर्टकट रास्ता न अपनाएं। और साइबर ठगों के झांसे में ना आएं। किसी भी अनजान व्यक्ति की ओर से मोबाइल पर भेजे गए लिंक को ना खोलें एवं ऐसे लालच में ना पड़े अन्यथा आप भी ठगी का शिकार हो सकते हैं। इस प्रकार की कोई भी घटना होने पर तुरंत साइबर क्राइम अथवा अपने निकटतम थाना या पुलिस चौकी को दें।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *