कालसी क्षेत्र में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, एक युवक की मौत , दो घायल

0 minutes, 1 second Read

कालसी (बिलाल अंसारी) :- आज 13 नवम्बर को समय 02:15 बजे कालसी से एक ऑल्टो कार न० UK 12C 3803 जो कोटि की ओर जा रही थी ,अनियंत्रित होकर छिबरो पावर हाउस हरिपुर कोटि मार्ग पर गिर गई। दुर्घटना की सूचना थाना कालसी को मिलने पर थाना कालसी की टीम द्वारा स्थानीय vव एसडीआरएफ टीम की टीम मदद से तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्य चलाया गया और घायलों को उपचार हेतु सरकारी अस्पताल विकासनगर में दाखिल किया गया कार में तीन लोग सवार थे।
जिसमे अंकित ( उम्र 25 वर्ष) पुत्र दिलिप सिह ग्राम जामना तहसील कमरो जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश की मृत्यु हो गयी है। दुर्घटना में ताशी चौहान (उम्र 4 वर्ष ) घायल हो गयी है। इसके अलावा कार चालक जयपाल (उम्र लगभग 32 वर्ष) पुत्र मोहर सिंह ग्राम दोऊ थाना कालसी को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *