बाइक से टकराकर पलटी कार, दो व्यक्ति घायल

0 minutes, 1 second Read

विकासनगर : उत्तराखंड में होने वाले हादसों की फहरिस्त में आज एक और हादसा जुड़ गया है, जिसमें एक कार व बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए। साथ ही कार भी अनियंत्रित होकर पलट गई।
किसी ने इस दुर्घटना की सूचना पुलिस चौकी कुल्हाल को दी कि कुल्हाल पावर हाउस के पास एक कार और एक मोटरसाइकिल की जबरदस्त भिड़ंत हो गई है। सूचना पाकर कुल्हाल पुलिस चौकी से पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा की कार सड़क के बीच में पलटी हुई है और मोटरसाइकिल सवार सड़क के किनारे घायल अवस्था में लेटा हुआ है। मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त होकर सड़क के किनारे पड़ी हुई है। पुलिस ने स्थानीय व्यक्तियों की मदद से कार चालक को सुरक्षित बाहर निकाला और कार को सीधी करते हुए किनारे पर खड़ी कर दी। मोटरसाइकिल सवार रोहित पुत्र राघवेंद्र निवासी धर्मावाला को गंभीर अवस्था में उसके परिजनों के माध्यम से अस्पताल में भिजवा दिया गया। इसके साथ ही कार चालक नवीन पविष्ठा को भी घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी करने पर पता चला कि कार चालक नवीन पविष्ठा पांवटा साहिब में एक प्राइवेट अस्पताल में चिकित्सक हैं, जो अपनी होंडा अमेज कर संख्या (HP17G-9678) से पोंटा साहिब से धर्मावाला की ओर जा रहे थे, और मोटरसाइकिल सवार रोहित अपनी मोटरसाइकिल संख्या (HP17G-0456) से अपनी प्राइवेट कंपनी में ड्यूटी करने के लिए जा रहा था। पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों की ओर से अभी तक कोई शिकायती प्रार्थना पत्र नहीं मिला है। प्रार्थना पत्र प्राप्त होने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल सुरक्षा की दृष्टि से कार व बाइक दोनों को चौकी कुल्हाल में खड़ा कर दिया गया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *