देहरादून : राजधानी देहरादून में होने वाले हादसों में एक और हादसा जुड़ गया है। जिसमें दो युवकों की जान चली गई व दो युवक घायल हो गए।
दिनांक 09.12.2023 की रात्रि कोतवाली डालनवाला को सूचना मिली कि राजपुर रोड होटल कालसन के सामने वाहन संख्या- UK07DW4686 स्विफ्ट कार पेड़ से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। जिसमें कार सवार व्यक्ति घायल हो गए हैं। सूचना पर थाना डालनवाला से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुँचा तथा दुर्घटना में घायल 04 व्यक्तियो जयेश पुत्र दुर्गेश चौरसिया, निवासी मोहनी रोड, डालनवाला देहरादून , शिवा राणा पुत्र स्व0 सोबन सिंह राणा निवासी- 6बी, गणेश विहार, अजबपुर खुर्द थाना नेहरू कालोनी, देहरादून , कुशराग चौधरी पुत्र अशोक निवासी- शान्ति विहार, गोविन्द गढ़, देहरादून एंव इशांत गहलोत पुत्र सैमपाल गहलोत निवासी चुक्खूवाला, देहरादून को सरकारी तथा प्राइवेट वाहनों से उपचार हेतु मैक्स हॉस्पिटल, दून हॉस्पिटल व कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया गया। साथ ही सभी के परिजनों को सूचित किया गया। उपचार के दौरान दो युवको शिवा राणा तथा कुशराग चौधरी की मृत्यु हो गयी है। मृतकों के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक शिव राणा देहरादून में प्राइवेट जॉब करता था तथा कुशराग चौधरी जर्मनी में जॉब करता था, जो कुछ समय पूर्व ही देहरादून वापस आया था। सभी युवक रात्रि में मसूरी से वापस देहरादून आ रहे थे।
क्षतिग्रस्त वाहन को सरकारी क्रेन के माध्यम से सुरक्षा के दृष्टिगत थाना डालनवाला पर लाया गया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।