तेज रफ्तार में बस अनियंत्रित, पेड़ से टकराने से हुए दर्जनों घायल

छुटमलपुर (बिलाल अंसारी) : कलसिया-छुटमलपुर रोड पर चल रही एक बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसमें दर्जनों यात्री घायल हो गए। एएसपी और एसडीएम ने भी मौके पर पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना।

जानकारी के अनुसार, कलसिया-छुटमलपुर रोड पर चल रही बस (नंबर UP17 T 1299) छुटमलपुर से कलसिया की ओर जा रही थी। गेलहेवाला पुल के पास मोड़ पर पहुंचते ही ड्राइवर ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और बस पेड़ से जा टकराई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने तुरंत यात्रियों को बाहर निकालने का प्रयास किया। इसी बीच 108, 102 और 112 की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और घायलों को सीएचसी फतेहपुर ले जाया गया। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जाम हटाने और एंबुलेंस के लिए रास्ता साफ करने में मदद की।

बस में सवार एक युवती अक्षु (पुत्री सुनील त्यागी, निवासी दाउदपुरा) ने बताया कि ड्राइवर तेज गति से वाहन चला रहा था, जिसके कारण मोड़ पर वह बस को नियंत्रित नहीं कर सका और हादसा हो गया। इस घटना में कई यात्री गंभीर रूप से घायल हुए, जिनमें शामिल हैं:

  1. रिहाना (पत्नी शकूर, निवासी सहाबुद्दीनपुर चोली)
  2. नदीम (पुत्र इकराम, निवासी खुजनावर)
  3. शीबा (पुत्री अशलम, निवासी छुटमलपुर)
  4. अक्षु (पुत्री सुनील त्यागी, निवासी दाउदपुरा)
  5. जरीना (पत्नी शकूर, निवासी बरौली)
  6. प्रकाश चंद (पुत्र गेंदाराम, निवासी अजबपुर कला, देहरादून)
  7. उसा देवी (पुत्री गेंदाराम)
  8. उसा (पत्नी बीरसिंह, निवासी ग्राम गेलहेवाला)
  9. पूनम (पत्नी मुकेश, निवासी नोरंगपुर)
  10. इशरत (पत्नी शकूर, निवासी सहाबुद्दीनपुर चोली)

इनमें से रिहाना, नदीम, शीबा, जरीना और पूनम की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं, एएसपी और एसडीएम ने सीएचसी फतेहपुर पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और उचित इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा के मुद्दे को गंभीरता से लेने की जरूरत को रेखांकित करता है।