बसपा सुप्रीमो मायावती का बड़ा ऐलान, भतीजा आकाश आनंद उत्तराधिकारी घोषित

0 minutes, 0 seconds Read

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बहुजन समाज पार्टी की चीफ मायावती ने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी घोषणा की है। जिसमें उन्होंने अपने भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित करके राष्ट्रीय राजनीति में उतारने का कार्य किया है।
सन 2007 के उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ बहुजन समाज पार्टी सत्ता में आई थी। जिसने सभी बड़ी राजनीतिक पार्टियों को चौंका दिया था। ऐसा पहली बार हुआ था कि जब उत्तर प्रदेश की राजनीति में किसी पार्टी ने सारे रिकॉर्ड तोड़कर बहुमत हासिल किया था। और सत्ता पर कब्जा जमाया था। देश भर में उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की जीत की चर्चा होने लगी थी। लेकिन 5 साल का कार्यकाल पूरा होते ही समाजवादी पार्टी ने बहुजन समाज पार्टी के अरमानों पर पानी फेर दिया था। और उससे भी ज्यादा सीट जीत कर बहुमत के साथ सत्ता में आई थी। इसके बाद से सिलसिला लगातार जारी है। दो बार भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आई है। लेकिन लगभग डेढ़ दशक से उत्तर प्रदेश समिति देशभर में बहुजन समाज पार्टी का ग्राफ गिरता ही जा रहा है। बसपा के राष्ट्रीय पार्टी होने पर भी संकट के बदले मंडराने लगे हैं। मायावती का असर अब जनता पर नहीं हो रहा है। पार्टी का ग्राफ लगातार नीचे गिर रहा है। ऐसे समय में मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को रविवार को पार्टी मुख्यालय पर आयोजित बैठक में उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है। साथ ही आकाश आनंद को डूबती हुई पार्टी को उभारने का दायित्व सौंप दिया है।

पार्टी मुख्यालय में बुआ ने भतीजे की पीठ थपथपाई साथी उन्होंने यह भी घोषणा की कि बहुजन समाज पार्टी के उत्तराधिकारी आकाश आनंद सन् 2019 में बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी का लोकसभा चुनाव के दौरान गठबंधन हुआ था पहली बार मायावती मुलायम सिंह और अखिलेश यादव की मौजूदगी में आकाश आनंद भी मुजफ्फरनगर में मंच पर दिखाई दिए थे। इसके बाद बीएसपी की सक्रिय राजनीति में आकाश आनंद का दखल शुरू हो गया था। अब वे बसपा के कोऑर्डिनेटर के साथ-साथ सर्वे सर्वा भी होंगे। अब देखना यह है कि आकाश आनंद बहुजन समाज पार्टी को ऊपर उठाने में कितना कामयाब होंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *