सहारनपुर में भाई ने की नाबालिग़ बहन की गोली मारकर हत्या

0 minutes, 0 seconds Read

सहारनपुर: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। रविवार देर रात सगे भाई ने घर में मौजूद नाबालिग छोटी बहन की गोली मारकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि किशोरी का किसी मुस्लिम युवक के साथ अफेयर चल रहा था। इस बात से किशोरी का भाई नाराज चल रहा था। जिसके चलते सगे भाई ने यह खौफनाक कदम उठाया। घटना के बाद मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना देहात कोतवाली इलाके के शेखपुरा गांव निवासी जगमोहन मजदूरी करते हैं फिलहाल जगमोहन देहरादून में काम कर रहा है बेटी मुस्कान की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की गहन जांच पड़ताल शुरू कर दी है। उक्त मर्डर में खास बात यह रही रही कि परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना नहीं दी। जिसके चलते पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए किशोरी की मां को हिरासत में ले लिया है।
मृतक किशोरी की मां बबीता पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में बार-बार अपने बयान बदलती रही। पुलिस द्वारा सख्ती करने पर बबीता ने बताया कि गोली लगने के बाद उसकी बेटी मुस्कान गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जिस पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, तो इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बबीता ने यह भी बताया कि उसकी बेटी मुस्कान का गांव की एक मुस्लिम युवक से अफेयर चल रहा था। जिसको लेकर उसका बड़ा बेटा आदित्य नाराज चल रहा था। उसने मुस्कान को काफी समझाया, लेकिन वह नहीं मानी। इससे नाराज बड़े बेटे आदित्य (उम्र 18 वर्ष)ने मुस्कान को गोली मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई।
एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के अनुसार किशोरी के परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी जब जिला अस्पताल से मेमो देहात कोतवाली पहुंचा तो पुलिस को किशोरी की हत्या की जानकारी हुई। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किशोरी की मां बबीता को हिरासत में ले लिया। किशोरी के पिता देहरादून में नौकरी कर रहे हैं। और वह अभी सहारनपुर नहीं पहुंचे। उनके आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी। अभियुक्त आदित्य घटना के बाद से फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीमें गठित कर रवाना कर दी हैं। अभियुक्त को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *