हरिद्वार (दीपक मौर्य)
थाना बहादराबाद क्षेत्र में इंटरमीडिएट के एक दलित छात्र को कुछ स्वर्ण जाति के युवकों द्वारा बेरहमी से पीटने का मामला प्रकाश में आया है। मामले की जानकारी होने पर दलित समाज में आक्रोश व्याप्त है। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह मामला संज्ञान में आया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 नवंबर को बहादराबाद थानांतर्गत इब्राहिमपुर गांव के 12 वीं के दलित छात्र कपिल पुत्र देशराज को क्षेत्र के ही स्वर्ण जाति के युवकों ने स्कूटी से उतरकर लाठी डंडों से बुरी तरह से पीटा। पीड़ित छात्र कपिल के अनुसार उन युवकों ने घटना की जानकारी घरवालों के देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। डर के कारण कपिल ने किसी को इस बाबत कुछ नही बताया।
लेकिन उन दबंग युवकों ने दलित छात्र की पिटाई का विडियो बनाया था जिसे सोशल मीडिया पर 21 नवंबर को वायरल कर दिया। जिससे पीड़ित छात्र के परिजनों को घटना की जानकारी मिली। परिवार भी डरा सहमा हुआ था । किसी तरह से हिम्मत कर 25 नंबर को परिजनों ने कपिल के पहचान के आधार पर थाना बहादराबाद में अमन चौहान खेलडी , मन्नू चौहान रोहलकी, आकाश कश्यप खेलड़ी, कार्तिक चौहान मीरपुर, ध्रुव चौहान औरंगाबाद एवम अन्नू चौहान बहादराबाद सहित अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने धारा 147, 341 व 506 के साथ एससी एसटी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
किसी व्यक्ति ने ये पिटाई का विडियो अनुसूचित आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार को भी भेजा। आयोग के अध्यक्ष ने तत्काल इस पर संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। तथा पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान करने के लिए कहा। आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार का कहना है कि आयोग दलित अत्याचारों पर बेहद गंभीर है। आयोग के अध्यक्ष ने तत्काल आयोग के सदस्य श्यामल प्रधान का कार्यक्रम तय किया और पीड़ित परिवार से मिलने भेजा। आयोग के सदस्य ने संबंधित चौकी इंचार्ज को बुलाकर वार्ता की तथा आयोग के निर्देशों से अवगत कराया।
आरोपी अमन चौहान का भाजपा से जुड़े होने के कारण दलित समाज के लोग भाजपा और सरकार भी उंगली उठा रहे हैं। भाजपा के एक एससी समाज के बड़े नेता का कहना है कि उनकी बात हुई है और ऐसे व्यक्ति को पार्टी से निकालना ही चाहिए जो पार्टी की छवि को खराब कर रहा हो। इस मामले पर जिलाध्यक्ष संदीप गोयल से जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि वे आज जनपद से बाहर हैं तथा उन्हें भी आज ही इस प्रकरण की जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि जो आरपी हैं उन्हे कानून के द्वारा सजा मिलनी ही चाहिए। लेकिन निष्कासन के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे कल हरिद्वार पहुंचेंगे तथा दोनो पक्षों को समझकर ही इस प्रश्न पर जवाब दे पाएंगे।