विकासनगर (बिलाल अंसारी) :- पछवादून में बाइक चोरो ने दो बाइक चोरी कर विकासनगर पुलिस को चुनौती दी है।
पहला मामला मोनू कुमार पुत्र महावीर सिंह निवासी बंशीपुर विकासनगर जिला देहरादून का है।
मोनू कुमार की बुलेट मोटर साइकल नं0 UK07DU0141 जिसको घर के बाहर से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई थी। जिस सम्बन्ध में शिकायतकर्ता मोनू कुमार द्वारा 26 जुलाई को E-FIR दर्ज करायी गई। वादी की शिकायत पर धारा-303 (2) BNS के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियोग पंजीकृत होने के पश्चात माल व मुल्जिम की तलाश की जा रही है।
दूसरा मामला गुरमीत सिंह पुत्र कल्याण सिंह निवासी ढालीपुर निकट ARTO कार्यालय ढालीपुर कोतवाली विकासनगर जिला देहरादून ने थाना आकर बताया कि आज 27 जुलाई को समय करीब 15.00 बजे वह अपनी मोटर साइकल संख्या UK07BB1241 से हरबर्टपुर बाजार आया था। तथा अपनी मोटर साइकल को देहरादून रोड अमर इलेक्ट्रानिक के पास हरबर्टपुर बाजार में खड़ी कर सामान खरीदने गया था। सामान खरीदने के पश्चात वापस आकर देखा तो मो०सा० किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई है। उक्त घटना के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता गुरमीत सिंह की प्राप्त तहरीर के आधार पर तत्काल अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध धारा – 303(2)BNS के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना प्रचलित है। माल और मुल्जिमान की तलाश हेतु प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन में अलग-अलग टीमें बनाकर रवाना किया गया है। विकासनगर कोतवाल संजीत कुमार ने कहा की पुलिस द्वारा जल्द ही मोटर साइकलों को बरामद कर चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।