विकासनगर : उत्तराखंड से दुखद खबर सामने आ रही है। आज थाना त्यूणी को सूचना मिली कि अटाल मार्ग पर हणस्नू गांव के पास एक आल्टो कार गहरी खाई में गिर गई है।
सीमावर्ती त्यूणी के पंद्राणू क्षेत्र से जौनसार के दसऊ जा रही एक आल्टो कार जेपीआरआर हाईवे पर अटाल के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जिससे कार सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इनमें दो महिलाएं शामिल है। वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से माटल-त्यूणी निवासी छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
कार लगभग 800 मीटर गहरी खाई में गिर गई। कार सवार सभी लोग चालदां महाराज के दर्शन के लिए जा रहे थे। वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से माटल-त्यूणी निवासी सूरज, संजू, शीतल, यश, संजना व दिव्यांश की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा जीत बहादुर गंभीर रूप से घायल जिसका उपचार राजकीय अस्पताल में चल रहा है।
मृतकों का विवरण :-
संजू – 35 वर्ष – ग्राम सेंज पोस्ट पंद्राणु, तहसील जुब्बल शिमला, हिमाचल प्रदेश
सूरज उम्र – 35 वर्ष – ग्राम सेंज पोस्ट पंद्राणु, तहसील जुब्बल शिमला, हिमाचल प्रदेश
शीतल पत्नी सूरज – 25 वर्ष – ग्राम सेंज पोस्ट पंद्राणु, तहसील जुब्बल शिमला, हिमाचल प्रदेश
सजंना पुत्री सविता देवी – 21 वर्ष – ग्राम सेंज पोस्ट पंद्राणु, तहसील जुब्बल शिमला, हिमाचल प्रदेश
दिव्यांश पुत्र जीत बहादुर – 10 वर्ष – ग्राम सेंज पोस्ट पंद्राणु, तहसील जुब्बल शिमला, हिमाचल प्रदेश
यश पुत्र सूरज – 5 वर्ष – ग्राम सेंज पोस्ट पंद्राणु, तहसील जुब्बल शिमला, हिमाचल प्रदेश
विवरण घायल :-
जीत बहादुर पुत्र सुख बहादुर उम्र 36 वर्ष निवासी: उपरोक्त