समाजवादी पार्टी का एक और विकेट गिरा, स्वामी प्रसाद मौर्य ने एमएलसी सहित पार्टी के पद से भी दिया इस्तीफा

0 minutes, 0 seconds Read

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने पार्टी के महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है । स्वामी प्रसाद मौर्य मौजूदा वक्त में समाजवादी पार्टी से एमएलसी थे। पार्टी से इस्तीफा देने के साथ-साथ विधान परिषद की सदस्यता भी छोड़ दी है। स्वामी प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी में कुछ दिन पहले से खुद को असहज महसूस कर रहे थे। कई मुद्दों को लेकर वह पहले भी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को चिट्ठी लिखकर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके थे।

भारतीय जनता पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद से ही वह समाजवादी पार्टी के साथ तालमेल नहीं बैठा पा रहे थे। पहले बसपा और फिर बीजेपी में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे स्वामी प्रसाद मौर्य अपनी आकांक्षाओ और दलित पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को वह हक नहीं दिला पा रहे थे जिसके लिए वह भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में आए थे। समाजवादी पार्टी में एक तरह से स्वामी प्रसाद मौर्य की बातों को नहीं माना जा रहा था। जिसके कारण अब मजबूर होकर उन्हें एमएलसी पद और राष्ट्रीय महासचिव के पद से इस्तीफा देना पड़ा है। समाजवादी पार्टी छोड़ने के बाद अब स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपना अलग दल बनाने का निर्णय लिया है और जल्द ही वह अपने दल की घोषणा कर सकते हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *