विकासनगर (बिलाल अंसारी) : पछवादून की सड़कें खून की प्यासी होती जा रही हैं। लगातार होने वाले हादसों के कारण सड़कों पर चलना आम लोगों की ज़िन्दगियों पर भारी पड़ रहा है। पछवादून की सड़कें आम लोगों के लिए सुरक्षित नहीं हैं। सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है।
13 अप्रैल को समय 23:46 बजे पुलिस को सूचना मिली कि समर फील्ड स्कूल के पास एक ट्रक और एक सैंट्रो कार का एक्सीडेंट हो गया है। उक्त सूचना पर तत्काल चीता हरबर्टपुर व रात्रि अधिकारी उ० नि० राजेंद्र पवार मय थाना मोबाइल मौके पर पहुंचे तो एक कार जो विकासनगर से हरबर्टपुर की तरफ जा रही थी। कार संख्या HP 17 C 4253 सेंट्रो कार ने समर फील्ड स्कूल के पास मेन रोड पर साइड में खड़े एक आयशर ट्रक नंबर UK 14 CA 6522 में पीछे से टक्कर मार दी है। कार में दो व्यक्ति सवार थे जिसमें चालक दिनेश पुत्र गोली निवासी वार्ड नंबर 6 वेदांश स्वीट शॉप के पीछे विकास नगर (उम्र 40 वर्ष) व ललित पुत्र अमृतलाल निवासी दुर्गाना मंदिर तकिया चौपाल शाह अमृतसर पंजाब (उम्र 40 वर्ष) बैठे थे। जिनको प्राइवेट गाड़ी की मदद से तत्काल लेहमन अस्पताल हरबर्टपुर भिजवाया गया। जिसमें से कंडक्टर सीट में बैठा व्यक्ति ललित पुत्र अमृतलाल निवासी उपरोक्त को डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया है। तथा दूसरे घायल व्यक्ति दिनेश पुत्र गोली का उपचार किया जा रहा है। मृतक की डेड बॉडी लेमन हॉस्पिटल हरबर्टपुर की मोर्चरी में रखवा दी गई है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है। उपरोक्त ट्रक को पुलिस चौकी हरबर्टपुर पर लाया गया तथा उक्त सेंट्रो गाड़ी को क्रेन की मदद से थाना विकास नगर लाया गया।
ओवरलोड डम्पर, ओवर स्पीड प्राइवेट बसें, रात के समय हेड लाइट बंद करके चलने वाले ई-रिक्शा, नाबालिग वाहन चालक और अन्य प्रदेशों से आने वाली ईंटों से लदी ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर कार्रवाई मात्र ऊँट के मुंह में जीरा साबित हो रही हैं। पुलिस प्रशासन व परिवहन विभाग की ख़ामोशी पछवादून की सड़कों को ख़ूनी बनाने में अहम् रोल निभा रही हैं। बड़ा सवाल यह है कि पछवादून में लगातार हो रहे हादसों से जिम्मेदार अधिकारी कुम्भकर्णी नींद से आखिर कब जागेंगे ?