सेलाकुई पुलिस के हत्थे चढ़ा उत्तर प्रदेश का एक और ड्रग तस्कर, 172 ग्राम स्मैक बरामद

0 minutes, 0 seconds Read

सेलाकुई (डॉ बिलाल अंसारी) :- सेलाकुई पुलिस ने उत्तर प्रदेश के एक और ड्रग तस्कर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। तस्कर के कब्जे से 172 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। उक्त ड्रग तस्कर इंडस्ट्रियल एरिया और शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों को स्मैक सप्लाई करता था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद स्मैक की कीमत 51 लाख 60 हजार रुपए आंकी गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत दून पुलिस लगातार नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई कर रही है। पूरे जिले में चलाये जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान थाना सेलाकुई पुलिस ने सेलाकुई क्षेत्र में एक ड्रग पैडलर वाजिद को 172 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ थाना सेलाकुई में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

सेलाकुई थानाध्यक्ष शैंकी कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर ने पूछताछ में बताया कि वाजिद (उम्र45 वर्ष) पुत्र अख्तर ग्राम खुजनावर थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश का निवासी है। बरेली में उसका रिश्तेदार इंतजार नाम का व्यक्ति उसको कम दामों पर स्मैक उपलब्ध कराता है। वह स्मैक को देहरादून के इंडस्ट्रियल एरिया तथा शिक्षण संस्थाओं के आसपास जाकर फुटकर दामों पर बेचकर भारी मुनाफा कमाता है। बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय कीमत 51 लाख 60 हजार आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ थाना सेलाकुई में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी तस्कर के साथी इंतजार निवासी बरेली की तलाश की जा रही है।
नशा तस्कर युवाओं को नशे की लत लगाकर उनकी ज़िन्दगी को बर्बाद कर रहे हैं। सेलाकुई क्षेत्र में इस तरह के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। थानाध्यक्ष शैंकी कुमार ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार का नशा खरीदने व बेचने वालों कि सूचना तुरंत पुलिस को दें। ज़िम्मेदार नागरिक बने एवं अपराधियों को पकड़ने में पुलिस का सहयोग करें।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *