सहसपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा एक और नशा तस्कर, 8 ग्राम से अधिक अवैध स्मैक बरामद

0 minutes, 1 second Read

विकासनगर (सहसपुर) :
सहसपुर पुलिस को आज एक नशा तस्कर 8.41 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के अंतर्गत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा तस्करों के विरुद्ध SSP देहरादून द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के तहत थाना सहसपुर पुलिस के द्वारा सहारनपुर रोड तिमली दरगाह के पास एक व्यक्ति को मय कार के पकडा। जिसका नाम पता पूछा तो उस व्यक्ति ने अपना नाम शादाब उर्फ सादा पुत्र सलील निवासी मोहल्ला निचलडा, कस्बा मिर्जापुर, थाना मिर्जापुर, जिला सहारनपुर (उ0प्र0) उम्र-45 वर्ष बताया। पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर अभियुक्त ने पहनी हुई जैकेट की दाहिनी जेब से कुछ निकालकर फेकने का प्रयास किया। जिसे उस व्यक्ति के हाथ से छीनकर चैक किया तो पारदर्शी पन्नी के अन्दर 8.41 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। जिस पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना हाजा पर अंतर्गत धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को न्यायालय मे पेश किया जा रहा है ।
अभियुक्त के पास से एक मारुति Swift वाहन संख्या – UK07AZ 4776 बरामद हुई। जिसे पुलिस टीम ने अपने कब्जे में ले लिया। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मुकेश त्यागी प्रभारी निरीक्षक थाना सहसपुर, उपनिरीक्षक सतेन्द्र भाटी चौकी प्रभारी धर्मावाला, कांस्टेबल तेजवीर सिंह चौकी धर्मावाला और कांस्टेबल मन्दीप गिरी चौकी धर्मावाला शामिल रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *