विकासनगर (सेलाकुई) : आज आम इंसान विकास पार्टी के गठन के एक साल पूरा होने पर स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर जमनपुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष आक़िल अहमद के आवास पर एक जनसभा का आयोजन किया गया। जनसभा को संबोधित करते हुए आम इंसान विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी के 1 साल पूरा होने पर सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं व क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमने हमेशा दलित, दबे-कुचले व ग़रीब मजदूर किसानों की आवाज को उठाने का काम किया है। 1 साल में हमने उत्तराखंड सरकार के जन विरोधी कानून के खिलाफ जमकर आवाज उठाई है, चाहे वह यूनिफॉर्म सिविल कोड का मामला हो या मदरसों में रामायण पढ़ने का , मदरसों में सर्वे करने का चाहे वह लैंड जिहाद , लव जिहाद और गरीबों मजदूरों के अतिक्रमण की आड़ में मकान तोड़ने का , महंगाई बेरोजगारी दुष्कर्म जैसे मुद्दों पर पार्टी ने लगातर विरोध प्रदर्शन किया। जिसका जनता को फायदा मिला।

आक़िल अहमद ने कहा कि बीजेपी सरकार ने जनहित के लिए कोई कार्य नहीं किया। देश के अंदर हिंदू मुसलमानो में विभाजन कर ‘फूट डालो राज करो’ की राजनीति बीजेपी कर रही है। मुसलमानो पर लगातर ज़ुल्म किया जा रहा है। कांग्रेस और बीजेपी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। कांग्रेस ने हमेशा वोट के नाम पर मुस्लिम समाज को ठगने का काम किया है। मुसलमान को कही भी हिस्सेदारी नहीं दी। आकिल अहमद ने कहा आम इंसान विकास पार्टी उत्तराखंड में लोकसभा 2024 की पांचों सीटों पर चुनाव लड़ेंगी

इस मौके पर आम इंसान विकास पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष हाजी नूर हसन, किसान प्रकोष्ठ नेता राजू तोमर, नगर अध्यक्ष उमा शर्मा, डॉक्टर सालिम चौधरी, प्रदेश प्रवक्ता यामीन मंसूरी, प्रदेश कोषाध्यक्ष हाफिज मोहम्मद अली, शाहिद सिद्दीकी, हाजी याकूब, डॉक्टर कश्मीरी,ब्लॉक अध्यक्ष सहसपुर ललिता सैनी, ममता धीमान, युवा नेता अमन खान, मेहताब, मोहम्मद अरशद, हाजी इखलाक,हाजी सलीम, ब्लॉक अध्यक्ष सहसपुर अली खान, प्रदेश सलाहकार व पुर्व दरोगा महेंद्र डांगी, जिला उपाध्यक्ष जगदीश शर्मा, हाजी अमजद, शोएब एडवोकेट युवा जिला अध्यक्ष, असलम नगर अध्यक्ष, प्रदेश सचिव नदीम सानी, जिला उपाध्यक्ष हारून अहमद, जिला महामंत्री इकबाल ठेकैदार, मोहम्मद नदीम, समीर मालिक, जयपाल यादव, देवेंद्र डोली, मोहम्मद आदिल जिला महामंत्री, इकराम, हाफिज महफूज, परवेज, मोहम्मद शमशाद, निराला जी, महबूब,इब्राहिम, अभय यादव, राजू आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे l
