हरिद्वार (आरिफ नियाज़ी) : हरिद्वार लोकसभा चुनाव के अंतिम दिन आम इंसान विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी आक़िल अहमद ने भी अपना नामांकन किया। इस अवसर पर आकिल अहमद ने कहा कि लोकसभा चुनावों में वह बेरोजगारी, शिक्षा, चिकित्सा, महंगाई जैसे मुद्दों को लेकर चुनावी दंगल में उतरेंगे।
उन्होंने कहा की केंद्र व राज्य में भाजपा सरकार है। महंगाई चरम सीमा पर है। पिछले 10 सालो से बीजेपी के सांसद हरिद्वार से रहे हैं परंतु हरिद्वार की जनता को निराशा ही हाथ लगी उन्होंने कोई विकास नहीं किया ।आक़िल अहमद ने कहा की जनता को ऐसे सांसद की जरूरत है जो लोगो की आवाज़ उठा सके, और लोगो की समस्याओं को प्रमुखता हल कर सके।
आकिल अहमद ने कहा कि उन्हे पूरी उम्मीद है की हरिद्वार की जनता आम इंसान विकास पार्टी को लोकसभा चुनावों में भारी मतों से विजयी बनाने का काम करेगी।