शराब के नशे में युवक को समझा वेटर, विवाद होने पर फायरिंग मे तीन घायल

0 minutes, 0 seconds Read

देहरादून : रायपुर थाना क्षेत्र में युवक को वेटर समझ कर टिप देने को लेकर तीन पक्ष आपस में भिड़ गए। मामला इतना बढ़ा कि एक पक्ष ने लाइसेंसी पिस्टल निकालकर फायर झोंक दिया। गोली दूसरे पक्ष के युवक के पांव पर लगी। विवाद में तीन लोग घायल हुए हैं। रायपुर थाना पुलिस ने तीनों पक्षों के आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान राजकिरण मौर्य (गोली चलाने वाला) निवासी गुजरो वाली, निकट दूरदर्शन कॉलोनी, रायपुर, मूल निवासी इब्राहिमपुर, थाना पथरी, जिला हरिद्वार, शशांक नेगी निवासी दिल्ली फॉर्म हर्रावाला, अनुज रावत निवासी आनंद नगर बालावाला, प्रांजल शाह निवासी दिल्ली फॉर्म हर्रावाला, आलोक पटवाल निवासी दिल्ली फॉर्म हर्रावाला, रिंकू निवासी नालापानी, वैभव निवासी ईश्वर विहार, नालापानी और मनोज निवासी रांझावाला के रूप में हुई है। गोली दीपक के पैर में लगी है जबकि अंशुल का हाथ टूट गया है। वहीं जीतू के सिर पर चोट लगी है। तीनों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किया गया है।
दरअसल थाना रायपुर पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि हाथी खाना चौक रायपुर में एक व्यक्ति के पैर पर किसी व्यक्ति ने गोली मार दी है। जिसे उपचार के लिए कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पुलिस कप्तान अजय सिंह ने संबंधित अधिकारियों को घटना में शामिल आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए। जिस पर क्षेत्राधिकारी डोईवाला व थानाध्यक्ष रायपुर ने कैलाश अस्पताल पहुंचकर गोली लगने से घायल हुए व्यक्ति दीपक कुमार व घायल जीतू जिसके सर मे चोट लगी थी, दोनों से पूछताछ कर जानकारी ली। पीड़ित दीपक ने पुलिस को बताया कि चार व्यक्ति शशांक नेगी, अनुज रावत, प्रांजल शाह व आलोक पटवाल कार में सवार होकर राजपुर क्षेत्र से पूर्व में बियर पीकर हाथीखाना चौक रायपुर क्षेत्र में पहुंचे। इन्होंने मदिरम इंपोर्टेड वाइन शॉप हाथीखाना चौक से चार बियर पीने के लिए खरीदी। अनुज रावत ने दूसरे पक्ष रिंकू सिंह जो की पहले से ही नशे में था को 10 रूपए गार्ड समझकर टिप देने लगा। रिंकू सिंह को यह बात नागवार गुज़री और माहौल तनातनी का हो गया। इस बात को लेकर रिंकू के साथी जीतू और वैभव की उन लोगों से मारपीट हो गई। इस बीच जीतू ने फोन कर अपने भाई दीपक को मौके पर बुला लिया। वहीं घटनास्थल से आगे काले रंग की कार खड़ी थी। जिसको एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की समझ कर हंगामा शुरू कर दिया। बेवजह मारपीट होता देख अंशुल के भाई राज किरण मौर्य ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से दीपक के पैर पर गोली मारकर उसे घायल कर दिया। जिसका इलाज कैलाश अस्पताल नेहरू कॉलोनी में चल रहा है। वहीं अंशुल के भी दाहिने हाथ में चोट लगने से फ्रैक्चर हो गया। दूसरे पक्ष के जीतू के सर में चोट लगी है। इस प्रकरण में दीपक के भाई मनीष कुमार की तहरीर पर थाना रायवाला में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गोली चलाने वाले आरोपी राजकिशोर मौर्य व शशांक अनुज रावत प्रांजल शाह समेत आलोक पटवाल को भी गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही राज किशोर मोर्य की निशानदेही पर लाइसेंसी पेस्टल जिंदा कारतूस और खोखा भी बरामद कर लिया है। उत्पात करने वाले अन्य तीन आरोपी रिंकू सिंह, वैभव एंव मनोज कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है। सभी आठ आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *