विकासनगर (बिलाल अंसारी) : विकासनगर में चौहड़पुर रेंज से बड़ी खबर आ रही है यहाँ होरावाला के जंगल में लगभग ढाई साल की मादा गुलदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी है।
देहरादून जिले के कालसी वन प्रभाग की होरा वाला रेंज अंतर्गत ग्रामीण पर हमला करने के बाद गुलदार खुद ही ढेर हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीण पर हमला करने के बाद गुलदार चट्टान से नीचे गिर गया, जिससे गुलदार की मौत हो गई। गुलदार के हमले से होरावाला निवासी एक बुजुर्ग शमशाद बुरी तरह घायल हो गया है। घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शेडयुल 1 के जानवर की मौत पर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं। घटना से वन महकमे में हड़कंप मच गया है।
मौके पर पहुँचे DFO कालसी ने बताया कि गुलदार का मौके पर ही पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। गुलदार के शरीर पर किसी भी प्रकार की चोट के निशान नहीं मिले हैं। गुलदार के दांत और नाखून भी पूरी तरह से सुरक्षित मिले हैं। घटना की विस्तृत जाँच की जा रही है।
गुलदार के आतंक को देखते हुए वन विभाग ने लाउड स्पीकर लगाकर लोगों से सतर्क रहने की अपील की। वन विभाग ने अपील करते हुए कहा है कि सावधान व जागरूक रहें। वन विभाग के कर्मचारियों ने यह भी कहा कि जंगलों में बढ़ते हस्तक्षेप के चलते जंगली जानवर आज आबादी की ओर आ रहे हैं। जिससे मानव-वन्य जीव संघर्ष बढ़ रहा है। आए दिन गुलदार हमलावर हो रहे हैं। उन्होंने लोगों से देर रात तक न घूमने, रात्रि में अकेले बाहर न आने और अलसुबह अकेले न टहलने की अपील की है। उन्होंने कहा कि गुलदार दिखाई देने पर तुरंत वन विभाग को सूचना दें।