देहरादून (भानियावाला) : बीते वर्ष उत्तम सिंह पवार निवासी भानियावाला ने शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के मामले में तहरीर दी थी। बताया था कि मोहित अग्रवाल पुत्र स्व. सीताराम निवासी गाजियाबाद द्वारा उनको शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के नाम पर 50 लाख रुपये लिए थे। बाद में उन्हें धोखाधड़ी का पता चला। शेयर बाजार में इन्वेस्ट कराने के नाम पर 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में फरार चल रहे दस हजार के ईनामी आरोपी को पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने बताया कि आरोपी एक साल से फरार था। आमजन के साथ शेयर बाजार व विभिन्न प्रकार से पैसा कमाने का प्रलोभन देकर धोखाधड़ी कर उनकी गाढ़ी कमाई को हड़प लेता था। एक वर्ष से पुलिस आरोपी की तलाश में थी। शनिवार को रानीपोखरी पुलिस ने उसके नए ऑफिस बी-108 सेक्टर 63 नोएडा (उप्र) से गिरफ्तार किया कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।