मुंबई में आयोजित टूर्नामेंट में गोल्डन टाइम्स के पत्रकार शिबली रामपुरी सम्मानित

मुंबई – सेवन सोल्जर्स और पूनम सागर स्पोर्ट्स क्लब की ओर से आयोजित दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान गोल्डन टाइम्स के मुंबई संवाददाता शिब्ली रामपुरी को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में जहां विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कार दिया गया वहीं सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले कई लोगों को भी सम्मान से नवाज़ा किया.
इस टूर्नामेंट की काफी समय पूर्व से तैयारी शुरू की गई थी एवं टूर्नामेंट में 16 टीमों ने प्रतिभाग किया था और सबने अपने अपने तरीके से खेल का बेहतर प्रदर्शन किया और अंत में दो टीमों ने फाइनल में जगह बनाई जिसमें से एक टीम विजेता और दूसरी उपविजेता रही जिनके खिलाड़ियों को मंच पर बुलाकर सम्मानित भी किया गया. निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए गोल्डन टाइम्स की सराहना करते हुए मुंबई के गोल्डन टाइम्स पत्रकार शिब्ली रामपुरी को भी सम्मानित किया गया.

क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार पूनम सागर स्पोर्ट्स क्लब मीरा रोड को मिला और सेकंड sm 11 टीम एवं तीसरे नंबर पर म्हाडा बॉयज की टीम रही. टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच फ़ैज़ अहमद और बेस्ट बैट्समैन का अवार्ड रवि को दिया गया. इस दौरान निज़ाम शेख़. हसन खान. शब्बीर अहमद. सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर पाटिल आदि ने अपने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम में मुख्य तौर पर जुनैद. मंगल. यासीन. फैयाज. सुरेश. सोहेल. तौकीर निलेश.सूरज आदि का विशेष सहयोग रहा.