आज न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मैच में विराट कोहली ने क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर का 49 शतक का रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए 50 वां शतक पूरा कर लिया है। विराट कोहली 50 शतक बनाने वाले देश के ही नहीं बल्कि दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। सचिन तेंदुलकर 49 शतक लगाकर शतकों के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी की। इस मैच में रनों का एक तूफान देखने को मिला।
विराट कोहली ने 113 गेंद खेल कर 117 रन बनाए। सुरेश अय्यर ने 105 रन, शुभमन गिल ने 80 रन व रोहित शर्मा ने 47 रन बनाए। कोहली 117 रन बनाकर टीम साऊदी के शिकार बने।
टीम इंडिया ने अभी तक वर्ल्ड कप 2023 में लगातार नौ मैच जीते हैं। विराट कोहली ने 50 वां शतक लगाने के बाद कहा कि सचिन तेंदुलकर मेरे हीरो हैं और पत्नी अनुष्का शर्मा मेरे लिए बहुत खास है। जिससे वह बहुत प्यार करते हैं। इन दोनों की मौजूदगी में शतक लगाना मेरे लिए सपने जैसा है।
सचिन तेंदुलकर ने अपना रिकॉर्ड तोड़ने पर विराट कोहली को गले लगा कर बधाई दी।
मशहूर सुपरस्टार फुटबॉलर डेविड बेकहम ने भी विराट कोहली की इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी हैं।