विकासनगर (सहसपुर) :
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह के निर्देशानुसार वर्तमान में प्रदेश स्तर पर प्रचलित अभियान को सफल व सार्थक बनाए जाने हेतु न्यायालय से निर्गत NBW की शत् प्रतिशत तामील किए जाने के अनुक्रम में थानाध्यक्ष सहसपुर गिरीश नेगी द्वारा वारंट की तामील हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। उक्त क्रम में चौकी धर्मावाला थाना सहसपुर पुलिस द्वारा न्यायालय से वाद संख्या 710/17 धारा 138 NI ACT में वारंटी हुकम चंद पुत्र कबूल चंद्र निवासी फतेहपुर, धर्मावाला थाना सहसपुर, देहरादून का वारंट प्राप्त होने पर चौकी धर्मावाला थाना सहसपुर पुलिस द्वारा NBW की तामील किए जाने हेतु दिनांक 28/12/2023 को वारंटी हुकम चंद्र उपरोक्त को उसके आवास फतेहपुर धर्मावाला से गिरफ्तार किया गया। वारंटी को न्यायालय पेश किया जा रहा है ।