प्रदेश अध्यक्ष अजय राय बोले सबको साथ लेकर चलती है कांग्रेस
सहारनपुर(शिब्ली रामपुरी) आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले खुद को मजबूत करने में जुटी कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर सहारनपुर से यूपी जोड़ो यात्रा का आज आगाज कर दिया. सहारनपुर से शुरू हुई इस यात्रा में पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मीडिया से भी बातचीत की और कहा कि कांग्रेस की ओर जनता का रुझान बढ़ रहा है और जनता आशा भरी नजरों से कांग्रेस की ओर देख रही है क्योंकि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो सबको साथ लेकर चलती है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने तो अच्छे दिनों के नाम पर सिर्फ जनता को गुमराह किया है. प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि इस यात्रा में हम सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलेंगे और हमें उम्मीद है कि यह यात्रा पूरी तरह से कामयाब होगी क्योंकि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से जनता तंग आ चुकी है.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता जावेद साबरी. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली.वरुण शर्मा समेत कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का फूलमालाओ से स्वागत भी किया/