सेलाकुई के ज्वैलरी शोरूम में चोरी, लाखों रुपए के आभूषणों के साथ ही सीसीटीवी की डीवीआर भी ले उड़े चोर

0 minutes, 0 seconds Read

विकासनगर (सेलाकुई) : देहरादून के सेलाकुई में पुलिस पिकेट से मात्र कुछ ही मीटर की दूरी पर बाजार के बीचो-बीच स्थित दिनेश ज्वेलर्स के शोरूम में रात किसी समय चोरों ने अपना हाथ साफ कर दिया। चोरी का पता बुधवार सुबह चला, जब शोरूम संचालक मयंक सिंधी अपने मोबाइल फोन का चार्जर लेने के लिए शोरूम पर पहुंचे।
सेलाकुई थाना अध्यक्ष शैंकी कुमार के अनुसार बुधवार सुबह बस स्टैंड के समीप स्थित दिनेश ज्वेलर्स के संचालक मयंक सिंधी अपने फोन का चार्जर लेने के लिए शोरूम पर पहुंचे, तो दुकान के बाहर तीसरे फ्लोर तक एक रस्सी लटकी हुई थी। जब उन्होंने दुकान का शटर खोला तो दुकान का सामान और दीवार का मलबा बिखरा हुआ पड़ा मिला। तिजोरियों में बड़े-बड़े छेद बने हुए थे। दुकान में रखी लाखों की सोने चांदी की ज्वैलरी गायब थी। तुरंत दुकान संचालक मयंक सिंधी ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही सेलाकुई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। मौके पर एक बड़ा व एक छोटा कुल दो सिलेंडर, गैस कटर, सब्बल और हथोड़ा मिला है। वारदात की जांच के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है। पुलिस द्वारा टीम गठित करके चोरों की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं।
सेलाकुई थाना अध्यक्ष शैंकी कुमार ने बताया कि चोर पहले तीसरे फ्लोर की सेक्शन विंडो का शीशा तोड़कर अंदर घुसे, उसके बाद एक के बाद एक तीन दरवाजे काटकर नीचे दुकान तक पहुंचे। चोरों ने दुकान का पीछे का हिस्सा और रेस्ट रूम सब्बल और हथौड़े की सहायता से तोड़ा। दुकान की तिजोरियों में गैस कटर से छेद करके ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया। डिस्प्ले काउंटर में रखी ज्वेलरी भी चोरों ने साफ कर दी। चोरों ने पहले ही सीसीटीवी कैमरे का तार काट दिया था, और बेखौफ चोरों ने डीवीआर भी चोरी कर ली है। अब सेलाकुई पुलिस बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज को खंगाल रही है, ताकि बदमाशों को जल्द से जल्द ढूंढ कर गिरफ्तार किया जा सके।
ग़ौरतलब है कि पिछले माह 9 नवंबर को देहरादून शहर के राजपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में भी दिनदहाड़े डकैती हुई थी। जिसमें लगभग 16 करोड़ रुपए के आभूषण डकैतों द्वारा लूट लिए गए थे। जिसमें अभी तक माल की बरामदगी नहीं हो पाई है। आज सेलाकुई बाजार में हुई चोरी की इस घटना ने साबित कर दिया है कि बदमाशों के हौसले देहरादून में कितने बुलंद हैं? बेखौफ बदमाश पुलिस को लगातार खुली चुनौती दे रहे हैं। इससे व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है। अब देखना यह है कि कानून के लंबे हाथ कब तक इन चोरों के गिरेबानों तक पहुंच पाएंगे? और व्यापारियों को इन चोरी-डकैती की वारदातों से कब तक छुटकारा मिलेगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *