लखनऊ(शिब्ली रामपुरी) समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा आज कांग्रेस के ही रास्ते पर चल रही है जो काम पहले कांग्रेस किया करती थी वही आज भाजपा कर रही है जनता इसे भली भांति जानती है.
एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यह जो एजेंसीज है पहली बार किसी को परेशान नहीं कर रही। पहले इस तरह का काम कांग्रेस पार्टी किया करती थी, कांग्रेस पार्टी ने तमाम नेताओं के खिलाफ ED, CBI न जाने क्या-क्या किया है उसी रास्ते पर बीजेपी चल रही है.यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस कांग्रेस की क्या हालत हो चुकी है यह आप सभी जानते हैं और भाजपा की भी ऐसी ही हालत हो जाएगी क्योंकि देश की जनता सब कुछ भली-भांति देख रही है और समझ रही है. अखिलेश ने कहा कि 2024 में परिवर्तन होना तय है क्योंकि जनता परिवर्तन चाहती है और वह इस दिशा में आगे कदम बढ़ा चुकी है.उन्होंने कहा कि जो भी एजेंसीज़ का दुरुपयोग करेगा वह बाहर हो जाएगा क्योंकि जनता सब समझती है.
कांग्रेस पर निशाना चाहते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस ने भी अपने कार्यकाल में एजेंसीज का खूब दुरुपयोग किया और आज वह इसकी सजा भुगत रही है ऐसा ही हाल बीजेपी का होगा….