विकासनगर (सेलाकुई) : पुलिस कप्तान अजय सिंह द्वारा स्टेट क्राइम स्थलों को चिन्हित कर दून पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए गए। जिस क्रम में चोरी नकबजनी आदि की घटनाओं की रोकथाम हेतु चीता कर्मियों को आदेशों से अवगत किया गया। इसी क्रम में सेलाकुई पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में एक संदिग्ध व्यक्ति घूमता हुआ मिला। पुलिस कर्मियों द्वारा तलाशी लेने पर अभियुक्त से एक अवैध खुखरी बरामद हुई। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम सर्वेश (उम्र 26 वर्ष) पुत्र राकेश निवासी लखीमपुर खीरी, हाल निवासी शिवनगर बस्ती, सेलाकुई देहरादून बताया। सेलाकुई पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।