सेलाकुई पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे हैं वारंटी को दबोचा

विकासनगर (सेलाकुई) : जिला देहरादून के एसएसपी अजय सिंह द्वारा न्यायालय से फरार वारंटियों की धरपकड़ तेज कर दी गई है। इसी क्रम में लंबे समय से न्यायालय से फरार वारंटी अरविंद पाल (उम्र 42 वर्ष) पुत्र रंजीत पाल निवासी निगम रोड, हरिपुर, सेलाकुई को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त को न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया गया है।