सेलाकुई पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान, 29 लोगों का किया चालान

विकासनगर (सेलाकुई) : देहरादून जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था सुचारू रूप से बनाए रखने हेतु व आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने के अतिरिक्त बाहरी राज्यों से थाना क्षेत्र में आए किराएदारों एंव संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग व सत्यापन अभियान चलाया गया। थाना अध्यक्ष सेलाकुई शैंकी कुमार द्वारा थाना क्षेत्र में किराएदारों व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गई।

सत्यापन की कार्यवाही के दौरान किराएदारों का सत्यापन न कराने वाले 29 मकान मालिकों का चालान किया गया, साथ ही 2,90,000/- रुपए जुर्माना भी वसूल किया गया। सेलाकुई थानाध्यक्ष शैंकी कुमार ने कहा कि क्षेत्र में सत्यापन अभियान लगातार जारी रहेगा ताकि बाहरी राज्यों से आये अपराधियों व किराएदारों के रूप में रह रहे बदमाशों का भी पता चल सकेगा। साथ ही आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।