चोरी हुए डम्पर को मात्र 12 घंटे में किया बरामद, डम्पर छोड़कर फरार हुए चोर

विकासनगर (सहसपुर) : विकासनगर के सहसपुर क्षेत्र से चोरी हुए डंपर को पुलिस ने मात्र 12 घंटे के अंदर दिल्ली से बरामद कर लिया है। एसएसपी देहरादून अजय सिंह की सटीक रणनीति एवं घेराबन्दी के कारण चोरों ने चोरी किए गए डंपर को दिल्ली मे छोड़ दिया। और डंपर छोड़कर फरार हो गए।

मंगलवार को राकेश जैन निवासी फतेहपुर ग्रांट, एटन बाग, हरबर्टपुर द्वारा सहसपुर थाने पर एक लिखित तहरीर दी गई कि सुबह लगभग 4:00 बजे बैरागी वाला स्थित जैन पैट्रोल पंप से अज्ञात चोरों ने उनका डंपर संख्या UK16CA 2357 चोरी कर लिया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया व घटना के संबंध में उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया। देहरादून के पुलिस कप्तान अजय सिंह द्वारा तत्काल अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया एंव घटना के खुलासे हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पुलिस टीम द्वारा आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए। इसके अलावा एक और टीम को अज्ञात चोरों के संभावित रास्तों पर पड़ने वाले टोल प्लाजा पर रवाना किया गया। साथ ही मुखबिरों की मदद भी ली गई। बदमाशों की घेराबन्दी के बाद अज्ञात चोर डंपर को छोड़कर भाग निकले। जिसके फलस्वरुप पुलिस टीम द्वारा चोरी किए गए डंपर को मात्र 12 घंटे के अंदर नरेला दिल्ली से बरामद कर लिया गया। चोरी की घटना में संलिप्त अभियुक्तों को चिन्हित कर शीघ्र गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं। डंपर की कीमत पचास लाख रुपए आंकी गई है।

डंपर चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सहसपुर गिरीश नेगी, उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, कांस्टेबल पवन, कांस्टेबल नीरज, कांस्टेबल नरेश पंत, कांस्टेबल संदीप, कांस्टेबल मनदीप एंव विकासनगर थाने से उप निरीक्षक प्रवीण सैनी, कांस्टेबल परवीन, व कांस्टेबल कुलदीप शामिल रहे। इसके अलावा एसओजी टीम से निरीक्षक मुकेश त्यागी, उप निरीक्षक संदीप धारीवाल, कांस्टेबल नवनीत और कांस्टेबल वीरेंद्र मुख्य रूप से शामिल रहे।