अतिक्रमण के विरुद्ध चला अभियान, 52 दुकानदारों का हुआ चालान

विकासनगर : पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देशों का सख्ती के साथ पालन करते हुए विकासनगर पुलिस ने सड़क किनारे अतिक्रमण कर ठेली, फड, व रेहडी लगाने वाले दुकानदारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए पुलिस एक्ट में 52 दुकानदारों का चालान किया है। साथ ही 13000/ रुपए संयोजन शुल्क भी वसूला गया।

ज्ञात हो कि एसएसपी देहरादून द्वारा बाजारों को अतिक्रमण मुक्त करने के आदेश दिए थे। मुख्य बाजार के बीच कुछ दुकानदारों द्वारा रेहडी व ठेली लगाकर अतिक्रमण कर लिया जाता है। जिससे बाजारों से गुजरने वाले राहगीरो को समस्या का सामना करना पड़ता है।


विकासनगर पुलिस का कहना है कि बाजारों को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।