विकासनगर (बिलाल अंसारी) :
पछवादून में लगातार हो रहे हादसों ने आम जनता के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है। आज फिर एक युवक सड़क हादसे में डम्पर से टकराकर काल के गाल में समा गया है। इस दुर्घटना में बाइक डंफर के नीचे घुस गई। हादसे में मोटरसाईकिल सवार व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी है। जिसके बाद घटनास्थल पर जमकर हंगामा हुआ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर लगभग 12 बजे थाना विकासनगर को 112 के जरिए सूचना मिली कि विकासनगर कालसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर मिड-वे रेस्टोरेंट रसूलपुर विकासनगर में एक मोटरसाईकिल व डंफर की आपस में टक्कर हो गई है। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी बाजार वैभव गुप्ता मय फोर्स के मौके पर पंहुचे। जंहा पर मोटरसाईकिल संख्या UK 16 B-1257 व खाली डम्फर वाहन संख्या UK07 CD-1183 जो कि विकासनगर से जीवनगढ की तरफ जा रहा था की आपस में अज्ञात कारणों से टक्कर होगयी है। जिसमें मोटरसाईकिल चालक प्रदीप चौहान पुत्र खजान सिंह निवासी ग्राम देऊ थाना कालसी जनपद देहरादून (उम्र 28 वर्ष) की मृत्यु हो गयी है।

दुर्घटना के बाद डम्पर चालक मौके से फरार हो गया है। जिसके सम्बन्ध में पुलिस द्वारा जानकारी की जा रही है। मृतक के शव को कब्जे लेकर पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। वाहनों को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया गया है। पुलिस द्वारा दुर्घटना के कारणों की भी जांच की जा रही है।