सेलाकुई पुलिस ने मॉडिफाई साइलेंसर, रैश ड्राइविंग व ओवरलोडिग के विरुद्ध चलाया अभियान, पैंतीस दुपहिया वाहन तथा चार ओवरलोड डंपर किए गए सीज

सेलाकुई (बिलाल अंसारी) :
यातायात नियमों का उल्लंघन तथा ओवरलोड के विरुद्ध सेलाकुई पुलिस ने बड़ी कारवाई की है। जिसमे नाबालिग दुपहिया वाहन चालकों, पटाखे की आवाज़ करने वाले मॉडिफाइड साइलेंसरों, तेज़ गति से वाहन चलने वालों के अलावा ओवरलोड डम्परों पर बड़ी कार्रवाई की है। जिसमे चार ओवरलोड डम्परों के साथ ही पैंतीस दुपहिया वाहनों को सीज़ कर दिया है।

सेलाकुई थानाअध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि स्थानीय व्यक्तियों की शिकायत पर चेकिंग अभियान चलाकर सेलाकुई क्षेत्र में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। जिन वाहन चालकों के द्वारा यातायात के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था उनको एमवी एक्ट के अंतर्गत सीज किया गया तथा चार डंपरों को ओवरलोड में सीज किया गया है। उन्होने यह भी कहा है कि यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा। नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दें और यातायात नियमों का पालन करें। दुपहिया वाहनों पर हेलमेट और चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट का प्रयोग करें।