शिमला बाईपास शेरपुर नर्सरी के पास हुआ भयंकर सड़क हादसा, अनियंत्रित बस लोडर टेम्पो से टकराई, हादसे में एक छात्र सहित दो लोगों की दर्दनाक मौत, 14 घायल

सहसपुर (बिलाल अंसारी) : थाना सहसपुर क्षेत्रान्तर्गत सिघंनीवाला शेरपुर में दोपहर करीब दो बजे एक बस सड़क पर पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे के समय बस में करीब 40 यात्री सवार थे। बस डाकपत्थर से देहरादून की ओर जा रही थी। बस की गति अधिक होने के कारण चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और विपरीत दिशा से आ रहे टेम्पो लोडर को सामने से टक्कर मरते हुए पलट गयी। हादसा इतना भयावह था कि कुछ लोग बस के नीचे दब गए। जिस से लोगों कि चींखे निकल गयी। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिसबल मौके पर पहुंच कर राहत व बचाव कार्य में जुट गया है। सड़क हादसे में एक छात्र सहित दो लोगो की दर्दनाक मौत हो गयी।

हादसे में घायल 14 लोगों को उपचार हेतु ग्राफिक एरा अस्पताल भिजवाया गया। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक सहदेव सिंह पुंडीर मौके पर पहुंचे। विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने अधिकारियों से दुर्घटना के सम्बन्घ में जानकारी प्राप्त की। इसके बाद विधायक सड़क हादसे में घायल हुए लोगों की कुशलक्षेम पूछने अस्पताल के लिए रवाना हुये। एसएसपी देहरादून अजय सिंह भी घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मृतकों में छात्र कादिल पुत्र साजिद निवासी ग्राम हसनपुर, सहसपुर, (उम्र -16 वर्ष) और पवन पुत्र जयपाल निवासी शेखोवाला, सहसपुर, (उम्र- 22 वर्ष) है।

घायल व्यक्तियों की सूचि :-
01: जगमोहन सिंह पुत्र सुरवीर सिंह, निवासी सरु खेत बड़कोट, उम्र 30 वर्ष
02: पिंटू कुमार पुत्र राम आसरे निवासी सेलकुई, उम्र 35 वर्ष
03: मानसी गुप्ता पुत्री पवन कुमार गुप्ता निवासी डांडा पुर, उम्र 15 वर्ष (छात्रा)
04: गुरमीत पुत्र धर्म पाल निवासी ढकरानी (बस परिचालक), उम्र 21 वर्ष
05: कनीजा खातून पत्नी नसीबुद्दीन निवासी गांधीग्राम, लक्ष्मण चौक, देहरादून, उम्र 60 वर्ष
06: नसीबुद्दीन पुत्र जैनुद्दीन निवासी गांधीग्राम, लक्ष्मण चौक, देहरादून, उम्र 62 वर्ष
07: आवेश पुत्र हसन दीन निवासी ग्राम हसनपुर सहसपुर, उम्र 15 वर्ष (छात्र)
08: मारिया पुत्री मसूद आलम निवासी हसनपुर, उम्र 15 वर्ष (छात्रा)
09: हुमा पुत्री नवाब निवासी शेरपुर, सहसपुर, उम्र 16 वर्ष (छात्रा)
10: मुसीदा पुत्री वाज़िद निवासी हसनपुर, उम्र 15 वर्ष (छात्रा)
11: हर्ष पुत्र सागर निवासी बद्रीपुर 02 वर्ष
12: विनोद वर्मा पुत्र प्रताप सिंह कटा पत्थर विकास नगर देहरादून उम्र 35 वर्ष
13: शोएब पुत्र वाज़िद निवासी मलूकचद उम्र 18 वर्ष (छात्र)
14: शिल्पा पुत्री अरविन्द कुमार निवासी बद्रीपुर उम्र 24 वर्ष