विकासनगर/ सहसपुर
सहसपुर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई चोरी की घटना का सहसपुर पुलिस व एसओजी टीम द्वारा खुलासा कर दिया गया है। जिसमें एक शातिर चोर को चोरी की ज्वेलरी सहित गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त इससे पहले भी चोरी के आरोप में कोतवाली विकासनगर से जेल जा चुका है।
बीती 28 अक्टूबर 2023 को बसंत कुमार पुत्र श्री सेतपाल निवासी ग्राम व पोस्ट जस्सोवाला, थाना सहसपुर, जिला देहरादून द्वारा थाना सहसपुर मे अपने घर की अलमारी से लगभग सात लाख रुपए कीमत के जेवरात चोरी होने के संबंध में तहरीर दी गई। तत्काल मुकदमा दर्ज कर थाना अध्यक्ष सहसपुर द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए व संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। पुलिस टीम के प्रयासों के फलस्वरुप 5 नवंबर 2023 को चोरी का अभियुक्त इजहार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। अभियुक्त को चोरी किए गए शत् प्रतिशत माल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त इजहार पुत्र गुलशेर निवासी उस्मानपुर छरबा, सहसपुर, थाना सहसपुर जिला देहरादून का निवासी है। जिसकी उम्र 22 वर्ष है।
बरामद माल की अनुमानित कीमत लगभग सात लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष सहसपुर गिरीश नेगी, उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, उप निरीक्षक ओमवीर सिंह, कांस्टेबल नरेश पंत, कांस्टेबल संदीप, कांस्टेबल श्रीकांत, कांस्टेबल नवीन कोहली एसओजी देहात व कांस्टेबल जितेंद्र एसओजी देहात शामिल रहे।