पुलिस की तत्परता से वाहन चोर गिरफ्तार,चोरी हुआ ट्रक मात्र 6 घंटे में बरामद

0 minutes, 0 seconds Read

विकासनगर
(सहसपुर)
सहसपुर पुलिस की त्वरित कार्यवाही से ट्रक चोरी की घटना का 06 घंटे के अंदर हुआ खुलासा।
घटना को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का एक सदस्य आया दून पुलिस की गिरफ्त में।
अभियुक्त के कब्जे से चोरी का ट्रक बरामद।
अभियुक्त पूर्व में भी अन्य राज्यों में वाहन चोरी की घटनाओं को दे चुका है अंजाम।
आज कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना सहसपुर को सूचना मिली कि चौकी धर्मावाला थाना सहसपुर क्षेत्रांतर्गत एक 12 टायरा डंपर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। जिस पर सहसपुर पुलिस द्वारा तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए घटना के संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
घटना के खुलासे को एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा तत्काल सहसपुर पुलिस एवं एसओजी देहात की अलग अलग टीमों का गठन करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे चैक किए गए। एडवांस टीम को अज्ञात चोरों के संभावित रास्तों पर पड़ने वाले टोल प्लाजा पर रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये गये त्वरित प्रयासो के फलस्वरूप 06 घंटे के अंदर पुलिस द्वारा चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को चोरी किये गये डंपर के साथ मुरथल टोल प्लाजा से गिरफ्तार किया गया। घटना में संलिप्त एक अन्य अभियुक्त मौके से फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम अकरम खान (उम्र 26 वर्ष) पुत्र मोहम्मद सईद, ग्राम नरियला थाना फिरोजपुर झिरका, जिला नूह, हरियाणा का निवासी बताया।
उक्त घटना में दूसरे फरार अभियुक्त का नाम वसीम (उम्र 20 वर्ष) पुत्र जुहूरू निवासी ग्राम मोलिया, थाना लक्ष्मणगढ़, जिला अलवर, राजस्थान बताया।
अभियुक्त द्वारा चोरी किया गया 12 टायरा डंपर संख्या UK07 CB 9657 (कीमत 45 लाख रुपए ) भी बरामद कर लिया गया।

दोनों अभियुक्तो के वर्ष 2020 में थाना फिरोजपुर, जिला नूहू, हरियाणा से पिकअप वाहन चोरी में जेल जाना ज्ञात हुआ है, अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

अभियुक्त को पकड़ने वाली पुलिस टीम मे गिरीश नेगी, थानाध्यक्ष सहसपुर, सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार,
विवेक राठी, भारत सिंह, का. पवन, का. गणेश व का. मंदीप के अलावा एसओजी टीम से सब इंस्पेक्टर दीपक धारीवाल, का. नवीन कोहली,
का. सोनी, का. देवेंद्र,का. वीरेंद्र गिरी, का. मनोज व का. जितेंद्र की टीम का योगदान रहा।
स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस टीम की भरपूर प्रशंसा की गई।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *