दून पुलिस का खौफ हुआ खत्म, अब सरफिरे युवक ने छात्रा के मुंह में तान दी पिस्टल

0 minutes, 0 seconds Read

देहरादून
लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं ने देहरादून पुलिस के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं।
अपराधी कभी दून पुलिस के नाम से खौफ खाते थे। लेकिन कुछ दिनों से लगातार अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। बदमाशों के लिए देहरादून सॉफ्ट टारगेट बनता जा रहा है। चाहे वह रिलायंस ज्वैलरी शोरूम लूट की घटना हो, या विकासनगर में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर बदमाशों का फरार होना हो, या फिर नशा तस्करी व देह व्यापार में संलिप्त अपराधियों का फैलता हुआ नेटवर्क हो, दून पुलिस इन सभी तरह के अपराधियों के आगे नतमस्तक नजर आ रही है।
अब एक नया मामला थाना पटेल नगर के पास एक सरफिरे युवक द्वारा छात्रा के मुंह में पिस्तौल डालकर हत्या करने की कोशिश का है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक तरफा प्यार में पागल इस मनचले युवक ने एसजीआरआर विश्वविद्यालय में अध्यनरत एक छात्रा की जान लेने की कोशिश की। युवती को सड़क पर गिराकर उसके मुंह में पिस्तौल की नाल डालकर, तीन बार फायरिंग का प्रयास किया। गनीमत यह रही तीनों बार पिस्टल से गोली नहीं चली। आसपास के दुकानदारों ने मौके पर पहुंचकर उस पिस्टल छीनी और युवती की जान बचाई। इसके बाद कुछ लोगों ने युवक के साथ मारपीट कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
मंगलवार शाम लगभग 6:00 बजे सहारनपुर रोड स्थित गुलाटी स्वीट शॉप के पास यूनिफॉर्म पहने एक छात्रा रेस्टोरेंट के बाहर बैठी हुई थी। जब वह अपनी स्कूटी लेकर जाने लगी तो सड़क के दूसरी तरफ से एक युवक ने आकर उसके बाल पकड़ कर खींचे और सड़क पर गिरा दिया। युवक इतने पर ही नहीं रुका बल्कि छात्रा के ऊपर बैठ गया और जेब से पिस्तौल निकाल कर उसकी नाल युवती के मुंह में डाल दी।
आरोपी ने एक के बाद एक कर तीन बार गोली मारने की कोशिश की लेकिन गोली नहीं चली। यदि पिस्टल से गोली चलती तो एक और हादसा युवती के साथ हो सकता था, और युवती की जान जा सकती थी। दुकानदारों ने हिम्मत जुटाकर युवक को पकड़ा और उसके हाथ से पिस्टल छीन ली और चौकी इंचार्ज सनोज कुमार को सौंप दिया।
आरोपी का नाम कमलजीत सिंह निवासी सोंधिया खगड़िया बिहार बताया जा रहा है। आरोपी रेलवे में नौकरी करता है।
इस ताजा प्रकरण के बाद लगता है कि देहरादून पुलिस का खौफ अपराधियों को जरा भी नहीं है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *