विजिलेंस टीम ने वन दारोगा को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो किया गिरफ्तार

0 minutes, 0 seconds Read

देहरादून / पौड़ी (डॉ बिलाल अंसारी) : उत्तराखंड विजिलेंस की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वन दारोगा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी वन दारोगा ने सरकारी काम के लिए पीड़ित से 15000 / हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी, जिसकी शिकायत पीड़ित ने विजिलेंस को थी। शिकायत के बाद ही ये कार्रवाई की गई है।
पीड़ित ने सतर्कता विभाग के टोल फ्री नंबर 1064 पर शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमे पीड़ित ने विजिलेंस को बताया था कि दो मार्च 2024 को पौड़ी गढ़वाल जिले के पैठाणी में वन पंचायत पाबो की सभा हुई थी। इस दौरान वन पंचायत क्षेत्र में आने वाले गांवों में आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लोगों को मुर्गी और बकरी पालन समेत अन्य कार्यों के लिए विभागीय अनुदान दिए जाने के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी थी। पीड़ित ने बताया कि उसने बकरी पालन के लिए आवेदन किया था। जिसके लिए उसने 50,000 / रुपए अनुदान विभाग के खाते में जमा करा दिए थे, लेकिन वन दारोगा हंस राज पंत पीड़ित से फार्म आदि भरवाने और विभागीय अनुदान पास करवाने की एवज में रिश्वत की मांग रहा था। पीड़ित का कहना था कि वो रिश्वत न देकर वन दारोगा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई चाहता है।

सतर्कता निदेशक डॉ वी मुरूगेशन ने बताया कि प्राथमिक जांच में वन दारोगा के खिलाफ आरोप सही पाए गए। उसके बाद तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया गया। टीम ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए मंगलवार 21 मई को चाकीसैंण सेक्शन पावौ रेंज पौड़ी के वन दरोगा हंस राज पंत को पीड़ित से 15,000 / रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *