विकासनगर (सहसपुर)
सहसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर के चोई बस्ती इलाके में आज सुबह 8 बजे एक कबाड़ के गोदाम में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। आग की लपटों के साथ धुएं का गुब्बार आसमान में फैल गया। जिससे आसपास रहने वाले लोगों की भीड़ घटनास्थल पर इकट्ठा हो गई व ग्रामीणों ने खुद ही आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। राहगीरो ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड सेलाकुई को दी। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड के कर्मचारी दो गाड़ियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए व आग पर काबू करना शुरू कर दिया। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद फायर कर्मचारियो ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
गोदाम के मालिक सिराज अहमद पुत्र इस्माईल ने बताया की वे सुबह घर पर ही थे जब किसी ने फोन पर आग लगने की सूचना दी। सूचना पाकर तुरंत वह अपने कबाड़ के गोदाम पर आये और देखा कि काफी सामान जो कि प्लास्टिक इत्यादि का कबाड़ था वह धू-धू कर जल रहा है। आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है।
कुछ माह पूर्व सारना नदी के पुल के पास घनी आबादी के बीच भी शराफत के गोदाम में आग लग गई थी।
एक बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि अवैध तरीके से चलने वाले सैकड़ो की तादाद मे इन अवैध गोदामो को चलाने की अनुमति घनी आबादी में कौन देता है। इन गोदामो में अधिकतर पन्नी, रेक्सीन व गत्ता आदि कचरा इकट्ठा किया जाता है। जो कि मुख्य रूप से आग लगने का कारण बनता है और आसपास रहने वाले लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ जाती है। इन गोदामो में आग बुझाने के लिए कोई उपकरण मौजूद नहीं है।
पुलिस प्रशासन इन अवैध चलने वाले गोदाम पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है शायद अधिकारी कोई बड़ी दुर्घटना होने का इंतजार कर रहे हैं।
आग बुझाने वाली फायर ब्रिगेड टीम में अजब सिंह, सोबरन सिंह, आनंदवीर सिंह, ओम प्रकाश व चालक महिपाल, लोकेश कुमार मौजूद रहे। ग्राम वासियों द्वारा फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों की प्रशंसा की जा रही है।